डीएवी पीजी कॉलेज में चल रहे छात्रसंघ सप्ताह के चौथे दिन डीजे मिनाज ने जलवा बिखेरा। उन्होंने एक के बाद एक शानदार गीतों पर छात्रों को झूमने को मजबूर किया।
बृहस्पतिवार को छात्रसंघ सप्ताह में उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण और सिद्धार्थ अग्रवाल बतौर अतिथि पहुंचे। कार्यक्रम में पहले लोकल आर्केस्ट्रा के दीपक मेहर को मौका दिया गया। उन्होंने गढ़वाली गीत ‘मेरा प्वां बागा रे...’ सुनाकर सबको झुमा दिया। उसके बाद जब उन्होंने चैत की चैत्वाली गीत की प्रस्तुति दी तो छात्र-छात्राएं थिरकने लगे। उसके बाद बॉलीवुड गीत ...छनके पायल मस्ती में और हम्मा-हम्मा... आदि पर छात्र जमकर झूमे। इनके बाद डीजे मिनाज ने मंच संभाला। छात्र-छात्राओं ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने एक मुंडा पंजाबी... पंजाबी गीत सुनाकर समा बांधा। उन्होंने एक कुड़ी दिल ले गई... की प्रस्तुति दी। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग जमाया। छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को छात्र संघ सप्ताह की अंतिम दिन मुंबई की प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा पार्टी बैंड ऑफ ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे। इससे पूर्व समारोह में डॉ. जीपी डंग और डॉ. राखी उपाध्याय को कॉलेज रत्न अवार्ड से नवाजा गया। समारोह में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अजय सक्सेना, चीफ प्रॉक्टर डॉ. अतुल सिंह, छात्र संघ निदेशक डॉ. गोपाल क्षेत्री, छात्रसंघ महासचिव नीरज चौहान, उपाध्यक्ष पारितोष, कोषाध्यक्ष ऋषि चौहान, विवि प्रतिनिधि राजेश भट्ट, पूर्व अध्यक्ष अंशुल चावला, शुभम सिमल्टी, राहुल लारा, ओम कक्कड़ आदि मौजूद रहे।
इनसेट
डांस करते समय छात्र गुट भिड़े
डीएवी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब डांस करते समय छात्रों के दो गुट भिड़ गए। इस बीच छात्रों में हाथापाई शुरू हो गई। आखिर मौके पर मौजूद पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने किसी तरह माहौल शांत कराया। कार्यक्रम निर्धारित समय पर संपन्न हुआ।